मुख्य बातें

RR vs DC IPL 2023 आज (8 अप्रैल) आईपीएल 2023 के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से हरा दिया है. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को 200 रन का लक्ष्य दिया. दोनों के बीच यह मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा था. दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. राजस्थान की ओर से मयंक्र यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने अर्धशतकीय पारी खेली. उनकी इस बड़ी पारी के दम पर राजस्थान ने 199 का स्कोर बनाया. जवाब में दिल्ली नौ विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना सकी.