मुख्य बातें

SRH vs RR IPL 2023: रविवार 2 अप्रैल को आईपीएल 2023 के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने हैदराबाद को 204 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर केवल 131 रन ही बना सकी. यशस्वी जायसवाल जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन ने अर्धशतक जड़ा बटलर ने केवल 20 गेंद पर 50 रन बना डाले. वहीं गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट चटकाये. ट्रेंट बोल्ट को दो सफलता मिली. हैदराबाद की ओर से सबसे अधिक 32 रन अब्दुल समद ने बनाये.