मुख्य बातें

RR vs SRH Live Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हराकर अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रखी हैं. इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने 215 रन का लक्ष्य रखा था. हैदराबाद ने छह विकेट खोकर आखिरी गेंद में इसे हासिल कर लिया. राजस्थान के लिए जोस बटलर ने 95 और संजू सैमसन ने 66 रन बनाए. वहीं, हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 55 और राहुल त्रिपाठी ने 47 रन बनाए.