मुख्य बातें

IPL 2023, RCB vs RR: आइपीएल 2023 के 32वें मुकाबले में रविवार (23 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को एक रोमांचक मुकाबले में 7 रनों से हरा दिया है. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में राजस्थान छह विकेट के नुकसान पर 182 रन ही बना सकी. आरसीबी की ओर से फॉफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. गेंदबाजी में हर्षल पटेल ने तीन विकेट चटकाये. आज के मुकाबले में विराट कोहली आरसीबी की कप्तानी कर रहे थे. पूरी टीम पर्यावरण बचाने के मुहीम के तौर पर हरे रंग की जर्सी में मैदान पर उतरी थी.