मुख्य बातें

RCB vs KKR, IPL 2023 Highlights: आईपीएल 2023 के 36वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 21 रनों से हरा दिया है. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में केकेआर की टीम ने पहले खेलते हुए आरसीबी को 201 रनों का लक्ष्य दिया है. जवाब में आरसीबी की टीम 8 विकेट खोकर 179 रन ही बना सकी. हालांकि, विराट कोहली ने 54 रनों की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. वहीं, केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए. जबकि सुयश शर्मा और आंद्रे रसेल ने 2-2 विकेट हासिल किए. बता दें कि केकेआर की यह इस सीजन 8 मैचों में तीसरी जीत है.