मुख्य बातें

RCB vs CSK, IPL 2023 Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के 24वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 रन से हरा दिया है. बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई की टीम ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 226 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में आरसीबी की टीम 8 विकेट खोकर 218 रन ही बना सकी. आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसीस की 62 रनों की पारी बेकार गई. इससे पहले सीएसके के लिए डेवोन कॉनवे ने सर्वाधिक 85 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जबकि शिवम दुबे ने 52 रन बनाए. बता दें कि चेन्नई की यह सीजन में तीसरी जीत है. जबकी आरसीबी की यह तीसरी हार है.