मुख्य बातें

PBKS vs KKR, IPL 2023: आईपीएल 2023 के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने वर्षा प्रभावित मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रन से हरा दिया. बीच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन का स्कोर बनाया. जवाब में केकेआर की टीम ने 16 ओवर में 7 विकेट पर 146 रन बना लिया था. लेकिन अचानक बारिश शुरू हो गयी, जिसके बाद दोबारा मैच शुरू नहीं कराया जा सका. बाद में डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर पंजाब को 7 रन से जीत दे दी गयी.