मुख्य बातें

MI vs RR, IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर अपने कप्तान रोहत शर्मा को बड़ा गिफ्ट दिया है. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन बनाये. युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जड़ा. जायसवाल के शतक से ही राजस्थान ने मुंबई को 213 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में मुंबई की शुरुआत काफी अच्छी नहीं रही. रोहत 3 रन बनाकर आउट हो गये. लेकिन ईशान किशन और कैमरुन ग्रीन ने पारी को संभाला. उसके बाद किशन 28 रन बनाकर आउट हो गये. ग्रीन भी अर्धशतक नहीं जड़ पाये और 44 रन बनाकर आउट हो गये. सूर्यकुमार ने 55 रनों की बेहतरीन पारी खेली.