मुख्य बातें

IPL 2023, Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore: कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने होम ग्राउंड ईडेन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 204 रन बनाये. जवाब में आरसीबी की पूरी टीम 123 रनों पर सिमट गयी. केकेआर इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की है. कोलकाता के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे अधिक 68 रन बनाये और टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाने में मदद की. उनके अलावा रहमानुल्लाह गुरबाज ने अर्धशतक और रिंकु सिंह ने 40 रनों की पारी खेली. गेंदबाजी में केकेआर के वरुण चक्रवर्ती ने 4 और सुयश शर्मा ने तीन विकेट लिये.