मुख्य बातें

KKR vs GT, IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने कोलकाता के इडेन गार्डन्स में आज कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ गुजरात 12 अंकों के साथ तालिका में टॉप पर पहुंच गयी है. वहीं केकेआर इस हार के बाद सातवें नंबर पर पहुंच गया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने रहमनुल्लाह गुरबाज के 81 रनों की पारी के दम पर 179 रन बनाये. जवाब में गुजरात ने विजय शंकर और डेविड मिलर की तूफानी पारी के दम पर 17.5 ओवर में ही यह मुकाबला जीत लिया. शंकर ने 51 रनों की नाबाद पारी खेली. इससे पहले शुभमन गिल 49 रन बनाकर आउट हुए. गुजरात के मोहम्मद शमी ने 3 विकेट चटकाये.