मुख्य बातें

IPL 2023 GT vs CSK Qualifier 1 Highlights: चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले क्वालीफायर मुकाबले में मंगलवार को चेपॉक स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को 15 रन से शिकस्त देकर 10वीं बार फाइनल का टिकट कटाया. चेन्नई ने सात विकेट पर 172 रन बनाने के बाद गुजरात टाइटंस को 20 ओवर में 157 रन पर आउट कर दिया. गुजरात के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाये. चेन्नई के लिए रविंद्र जडेजा, महीश तीक्षणा, दीपक चाहर और मथीश पथिराना ने दो-दो जबकि तुषार देशपांडे ने एक विकेट लिया.