IPL 2025: ऋषभ पंत या निकोलस पूरन, कौन होगा LSG का कप्तान? टीम के मालिक ने तोड़ी चुप्पी
मुख्य बातें
DC vs SRH, IPL 2023: आईपीएल 2023 में शनिवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 9 रनों से हरा दिया. हैदराबाद ने दिल्ली को उसके होम ग्राउंड में हराया. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए दिल्ली को 198 रनों का लक्ष्य दिया. टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक 67 रनों की पारी खेली. उनके अलावा हेनेरिक क्लासेन 27 गेंदों पर 53 रन बनाकर नाबाद रहे. दिल्ली के लिए मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाये. जवाब में दिल्ली 20 ओवर में 188 रन ही बना सकी. दिल्ली के लिए फिलिप सॉल्ट और मिचेल मार्श ने अर्धशतक जड़े, लेकिन वे बेकार चले गये.