मुख्य बातें

DC vs RCB, IPL 2023, Highlights: आईपीएल 2023 में शनिवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सात विकेट से हरा दिया है. विराट कोहली ने इस मुकाबले में तीन रिकॉर्ड अपने नाम किये. कोहली आईपीएल में 7000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं. साथ ही उन्होंने एक टीम के खिलाफ 1000 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया. विराट कोहली ने आज आईपीएल का अपना 50वां अर्धशतक भी पूरा किया. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाये, जवाब में दिल्ली ने तीन विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाकर 16.4 ओवर में जीत दर्ज की.