मुख्य बातें

DC vs KKR, IPL 2023 Highlights: आईपीएल 2023 के 28वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हरा दिया है. दिल्ली में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को 128 रनों का लक्ष्य दिया है. जवाब में दिल्ली की टीम ने 6 विकेट खोकर 19.2 ओवर में हासिल कर लिया. दिल्ली के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने 57 रनों की पारी खेली. जबकि अक्षर ने 22 गेंदों में 19 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं, केकेआर की ओर से वरूण चक्रवती, अनुकुल रॉय और नितीश राणा ने 2-2 विकेट चटकाए. इसी के साथ दिल्ली ने इस सीजन में पहली जीत का स्वाद चखा.