मुख्य बातें

DC vs CSK Highlights: आईपीएल 2023 में शनिवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों से हरा दिया है. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा था. इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. सीएसके रिकॉर्ड 12वीं प्लेऑफ में पहुंची है. पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 222 रन बनाये. जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 146 रन ही बना सकी और 77 रनों से यह मैच हार गयी. कप्तान डेविड वॉर्नर ने 86 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन वह बेकार चली गयी. सीएसके की ओर से दीपक चाहर ने तीन विकेट चटकाये.