मुख्य बातें

CSK vs MI, IPL 2023 Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हरा दिया है. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 139 रन बनाए थे. वहीं चेन्नेई ने इस लक्ष्य को 17.2 ओवर में हासिल कर लिया. चेन्नई के लिए मैच का विनिंग शॉट चेन्नई के कप्तान और फैंस के चहेते महेंद्र सिंह धोनी ने लगाया. चेन्नई के ओर से सलामी बल्लेबाज डेविड कॉनवे ने शानदार 44 रनों की पारी खेली. इस जीत के साथ सीएसके अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गयी है. सीएसके के 13 अंक हो गये हैं. टॉप पर गुजरात टाइटंस की टीम है. गुजरात के 14 अंक हैं.