IPL 2025: ऋषभ पंत या निकोलस पूरन, कौन होगा LSG का कप्तान? टीम के मालिक ने तोड़ी चुप्पी
मुख्य बातें
GT vs KKR, IPL 2023 Live Score Highlights: कोलकाता नाइट राइडर्स ने डबल हेडर के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया. इस मैच में केकेआर के जीत के हीरो वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह रहे. एक ओर अय्यर ने 83 रनों की पारी खेली तो वहीं रिंकू सिंह ने मैच में 21 गेंदों में 48 रन बनाकर केकेआर की झोली में जीत डाल दी. मैच में राशिद खान ने गेंद से करिश्मा भी करते नजर आएं और हैट्रिक लिया. हालांकि उनकी यह हैट्रिक गुजरात को जीत नहीं दिला सकी.