IPL 2025: ऋषभ पंत या निकोलस पूरन, कौन होगा LSG का कप्तान? टीम के मालिक ने तोड़ी चुप्पी
मुख्य बातें
RR vs LSG, IPL 2023 Highlights: आईपीएल 2023 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से हरा दिया है. जयपुर में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 154 रन बनाए थे. जवाब में उतरी राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी. लखनऊ के लिए काइल मेयर्स ने 51 रनों की शानदार पारी खेली. उनके अलावा कप्तान राहुल 39, निकोलस पूरन 28 और मार्कस स्टोइनिस ने 21 रन बनाए. वहीं, गेंदबाजों में आवेश खान ने 3 विकेट चटकाए. जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 2 विकेट झटके. यह लखनऊ की इस सीजन में चौथी जीत है.