MS Dhoni IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2023 में अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी का जलवा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, आईपीएल 2023 की शुरुआत पहले से ही चर्चा हो रही है कि यह धोनी का आखिरी सीजन होने वाला है. इस बीच धोनी ने बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले से पहले अपने रिटायरमेंट को लेकर नया बयान देकर फैंस की उम्मीदों को बढ़ा दिया है. धोनी ने अब तक अपने संन्यास को लेकर बातें साफ नहीं की है. इसी बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने धोनी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. कैफ ने बताया कि धोनी इस सीजन में खिलाड़ी नहीं बल्कि चेन्नई के मेंटोर के रूप में खेल रहे हैं.

आपने तय किया है कि यह मेरा आखिरी आईपीएल है: धोनी

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के 45वें मैच के टॉस के दौरान न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डैनी मॉरिसन ने धोनी से पूछा, ‘ये शानदार स्वांसोंग दौरा, आपका आखिरी है, आप इसका आनंद कैसे ले रहे हैं? तो जवाब में धोनी ने कहा,”आपने तय किया है कि यह मेरा आखिरी आईपीएल है, मैं नहीं.”


धोनी खिलाड़ी नहीं बल्कि मेंटोर के रूप में खेल रहे हैं: कैफ

वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ कहना है कि धोनी इस आईपीएल में एक खिलाड़ी के तौर पर बिल्कुल नहीं खेल रहे हैं. धोनी युवा खिलाड़ियों को मेंटोर करते हुए नजर आ रहे हैं. मोहम्मद कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा है, ‘माही अब एक खिलाड़ी की तरह नहीं एक मेंटोर के रूप में खेल रहे हैं. उन्होंने टीम को चुना है. वह सीनियर्स को नहीं चिढ़ाते, बल्कि वह युवाओं को हमेशा सीखाते रहते हैं. वह चाहते हैं कि उनकी कप्तानी में खेलने वाला हर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करे क्योंकि इससे टीम का काम आसान होगा.’

Also Read: IPL 2023: MS Dhoni के बाद कौन होगा CSK का कप्तान? वसीम अकरम ने इस स्टार खिलाड़ी को बताया धोनी का उत्तराधिकारी
धोनी के संन्यास पर हरभजन सिंह ने कही यह बात

हरभजन सिंह ने धोनी के रिटायरमेंट को लेकर बात करते हुए कहा, ‘सिर्फ एमएस धोनी जानते हैं कि वह कब रिटायर होंगे. मैंने पिछले साल कहा था कि वह खेलेंगे. मुझे नहीं पता कि वह अगले साल खेलेंगे या फिर नहीं. अगर वह अगले साल खेलते हैं तो फैंस काफी ज्यादा खुश होंगे. फैंस उन्हें हमेशा खेलते हुए देखना चाहते हैं.’