MS Dhoni Ravindra Jadeja: आईपीएल 2023 सीजन की शुरुआत होने में अब सिर्फ कुछ ही दिनों का समय बचा है. आगामी सीजन को लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. हालांकि, खिलाड़ियों का अपनी फ्रेंचाइजी टीम से जुड़ने का सिलसिला जारी है. इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा नजर आ रहे हैं. पिछले साल आईपीएल में हुए विवादों के बाद यह पहली बार था जब दोनों खिलाड़ी एक साथ नजर आए. वहीं, अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.​

CSK कैंप में एक-दूसरे से मिले धोनी-जडेजा

चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एमएस धोनी और जडेजा सीएसके ट्रेनिंग कैंप में हंसते हुए एक-दूसरे से बात करते नजर आ रहे हैं. पिछले सीजन विवादों में आने के बाद यह पहली बार है जब दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे से मिले. वहीं, धोनी-जडेजा को साथ में देखकर वहां मौजूद सीएसके के फैंस भी शोर मचाने लगते हैं. सीएसके ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, “MaJa ba MaJa ba!”​


आईपीएल 2022 में हुआ था विवाद

दरअसल, आईपीएल 2022 के दौरान सीएसके ने जडेजा को अपना नया कप्तान बनाकर सबको चौंका दिया था, लेकिन लीग के बीच में ही जडेजा को कप्तानी छोड़नी पड़ी क्योंकि टीम खराब प्रदर्शन कर रही थी और धोनी को एक बार फिर कप्तानी दी गई. हालांकि, धोनी के कप्तान बनने के बाद भी टीम कुछ खास नहीं कर सकी और 10 टीमों के टूर्नामेंट में नौवें स्थान पर रही. बता दें कि आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने अभियान की शुरुआत गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ करेगी. इन दोनों टीमों के बीच आगामी सीजन का पहला मैच 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

Also Read: Watch: MS Dhoni का दिखा ‘डबल रोल’ अपनी ही गेंद पर लगाया छक्का, देखें Viral Video