रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज शनिवार को अरुण जेटली स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट से भिड़ गये. यह घटना डीसी की पारी के दौरान पावरप्ले के पांचवें ओवर में हुई. साल्ट ने सिराज के ओवर में तीन बाउंड्री लगाये, जिनमें से दो छक्के थे. तीसरी गेंद पर सॉल्ट ने चौका जड़ा और सिराज की चौथी गेंद वाइड करार दी गयी.

फिलिप सॉल्ट से भिड़े मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज अंपायर के इस फैसले से खुश नहीं थे और जले पर नमक का काम किया फिलिप सॉल्ट की प्रतिक्रिया ने. सिराज ने सॉल्ट को कुछ इशारे किये और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर को बीच-बचाव करना पड़ा. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. बता दें कि लखनऊ और आरसीबी के मुकाबले में जो विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच बहस हुई थी, उसकी पटकथा भी सिराज ने ही लिखी थी.

Also Read: IPL 2023 में मैच फिक्सिंग का साया! सटोरी ने किया मोहम्मद सिराज से संपर्क, गेंदबाज ने किया
बड़ा खुलासा

दिल्ली ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया

मैच की बात करें तो विराट कोहली और महिपाल लोमरोर के अर्धशतक की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 181 रन पोस्ट किया. लेकिन दिल्ली ने बड़े आराम से 17वें ओवर में 187 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया. देखा जाए तो दिल्ली प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गयी है, लेकिन लीग चरण में वह कई टीमों रास्ता रोकने के लिए तैयार है.


विराट ने बनाये कई रिकॉर्ड

इस मुकाबले में विराट कोहली ने आईपीएल में अपने 7000 रन पूरे किये. ऐसा करने वाले वे इकलौते क्रिकेटर खिलाड़ी बन गये. उन्होंने 46 गेंदों में 55 रन बनाये. यह आईपीएल में विराट का 50वां अर्धशतक था. सलामी बल्लेबाजों से ठोस शुरुआत मिलने के बाद, लोमरोर ने बढ़त हासिल की और 29 गेंदों पर 54 रनों की तेज पारी खेली. कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया. किसी एक टीम के खिलाफ उन्होंने अपना 1000 रन पूरा किया.