IPL 2025: ऋषभ पंत या निकोलस पूरन, कौन होगा LSG का कप्तान? टीम के मालिक ने तोड़ी चुप्पी
MI vs LSG IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स की धमाकेदार जीत में मार्कस स्टोइनिस की ऑलराउंडर पारी की बड़ी भूमिका रही. स्टोइनिस ने गेंदबाजी में 3 ओवर में केवल 19 रन देकर सूर्यकुमार यादव का विकेट चटकाया. फिर बल्लेबाजी में 45 गेंदों में 7 चौकों और दो छक्कों की मदद से 62 रन बनाए. स्टोइनिस को मोहम्मद नबी ने अपना शिकार बनाया. लखनऊ की टीम को 20वें ओवर में जीत के लिए केवल तीन रनों की जरूरत थी, जिसे पूरन और क्रुणाल पांड्या ने आसानी से हासिल कर लिया.
लखनऊ को केवल एक रन पर लगा था पहला झटका
मुंबई इंडियंस के 144 रन के स्कोर का पीछा करने जब लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम मैदान पर उतरी तो उसकी शुरुआत बेहद खराब रही. जब टीम का स्कोर केवल एक रन था, उस समय अर्शिन कुलकर्णी खाता खोले बिना नुवान तुषारा के शिकार हो गए. कुलकर्णी ने केवल एक गेंद का सामना किया. उसके बाद कप्तान केएल राहुल और स्टोइनिस ने टीम के स्कोर को 59 पर पहुंचाया. लेकिन उसी समय कप्तान केएल राहुल 22 गेंदों में 3 चौकों और एक मात्र छक्के की मदद से 28 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद पर आउट हो गए. दीपक हुड्डा भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और 18 गेंदों में 2 चौकों की मदद से केवल 18 रन बनाकर आउट हो गए. हुड्डा को भी पांड्या ने ही आउट किया.
मुंबई की लगातार तीसरी हार, प्वाइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर बरकरार
मुंबई इंडियंस की यह लगातार तीसरी और टूर्नामेंट की 7वीं हार है. इस हार के साथ मुंबई की टीम प्वाइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर बनी हुई है. मुंबई को केवल तीन मैचों में जीत मिली है, जिससे उसके 6 अंक हैं. दूसरी ओर मुंबई पर जीत के साथ लखनऊ की टीम 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. लखनऊ से अब केवल केकेआर और राजस्थान रॉयल्स की टीम आगे है. राजस्थान 16 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है, जबकि केकेआर 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है.
मुंबई की टीम केवल 144 रन ही बना पाई
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर केवल 144 रन ही बना पाई. टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. केवल 7 के स्कोर पर टीम ने सलामी बल्लेबाजी रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया. बर्थडे ब्वॉय रोहित शर्मा 5 गेंदों में एक चौके की मदद से केवल 4 रन बनाकर मोहसिन खान की गेंद पर आउट हो गए. उसके बाद जब टीम का स्कोर 18 रन था, उस समय सूर्यकुमार यादव 6 गेंदों में एक छक्के की मदद से केवल 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. सूर्या को स्टोइनिस ने अपना शिकार बनाया.
नेहाल वढेरा ने बनाया सबसे अधिक रन
मुंबई इंडियंस की ओर से नेहाल वढेरा ने सबसे अधिक रन बनाए. वढेरा ने 41 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौकों और दो छक्कों की मदद से 46 रन बनाए. जबकि सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 36 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 चौकों की मदद से 32 रन बनाए. टिम डेविड ने विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने केवल 18 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाए. टिम डेविड आखिर तक आउट नहीं हुए. तिलक वर्मा 7 और हार्दिक पांड्या अपना खाता भी नहीं खोल पाए.
मोहसिन खान ने की घातक गेंदबाजी
लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से मोहसिन खान सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 36 रन देकर दो बैटर को आउट किया. जबकि मार्कस स्टोइनिस, नवीन-उल-हक, मयंक यादव और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट चटकाए. मयंक यादव सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. मयंक ने 3.1 ओवर में 31 रन लुटाए.
Also Read: IPL 2024: बर्थडे पर नहीं चला रोहित शर्मा का बल्ला, केवल 4 रन पर आउट