टीम इंडिया के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज और लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ आईपीएल के मैच के दौरान दाहिनी जांघ में चोट लगी है. राहुल को टीम फिजियो और एक साथी खिलाड़ी की मदद से मैदान से बाहर ले जाया गया. उनसे चला भी नहीं जा रहा था और कुछ समय तक वह दर्द के मारे मैदान पर ही लेट गये. यह वाकया आरसीबी के खिलाफ दूसरे ओवर में हुआ.

राहुल को पारी के दूसरे ओवर में लगी चोट

केएल राहुल को दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर चोट लगी जब फाफ डु प्लेसी ने मार्कस स्टोइनिस की गेंद को एक्स्ट्रा कवर की ओर खेला. राहुल गेंद को रोकने के लिए उसके पीछे दौड़ रहे थे और तभी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वह मैदान पर गिर गये. चोट की गंभीरता का अभी पता नहीं चल सका है और देखना होगा कि राहुल दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिये आते हैं या नहीं.

Also Read: LSG vs PBKS: पंजाब के खिलाफ मैच में केएल राहुल के स्‍ट्राइक रेट पर होगी सभी की नजरें, धवन कर सकते हैं वापसी
आरसीबी ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला

एकाना स्टेडियम में सोमवार को आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मैदान पर सलामी बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली और डुप्लेसी आये थे. दोनों ने पारी की काफी धीमी शुरुआत की. आरसीबी ने पावर प्ले में बिना किसी नुकसान के 42 रन बनाये. लखनऊ की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत क्रुणाल पांड्या ने की. उन्होंने पहले ओवर में पांच रन दिये.


क्रुणाल पांड्या ने की कप्तानी

राहुल के मैदान के बाहर जाने के बाद क्रुणाल पांड्या ही लखनऊ की कप्तानी कर रहे हैं. लखनऊ की टीम अब तक 8 में से पांच मुकाबले जीतकर 10 अंकों के साथ तालिका में दूसरे नंबर पर है. जबकि आरसीबी के लिए अब तक यह सीजन कुछ खास नहीं रहा है. आरसीबी 8 मैच में चार जीत के साथ आठ अंक लेकर तालिका में छठे नंबर पर है. आरसीबी को तालिका में ऊपर आने के लिए आज का मुकाबला हर हाल में जीतना होगा.

भाषा इनपुट के साथ