मुख्य बातें

LSG vs MI Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को अपने होम ग्राउंड एकाना स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के मुंह से जीत छीन ली है. लखनऊ ने मुंबई को पांच रनों से हरा दिया है. इस हार के बाद मुंबई इंडियंस अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गया है, जबकि लखनऊ को तीसरे नंबर पर. मुंबई को इस हार से बड़ा नुकसान हुआ है. मुंबई को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए न केवल अपना आखिरी मुकाबला जीतना होगा, बल्कि दूसरे टीमों के परिणाम पर भी निर्भर होना होगा. मुंबई का आखिरी मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से रविवार 21 मई को है.