ICC Rankings: आयरलैंड के स्टार क्रिकेटर ने रैकिंग्स में किया कमाल, विराट कोहली और रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे
आईसीसी द्वारा जारी मेंस वनडे बल्लेबाजी रैकिंग्स में आयरलैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी टेक्टर ने कमाल कर दिया है. उन्होंने इस बार रैकिंग में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/11021-pti02_11_2022_000337b-1024x690.jpg)
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ताजा रैकिंग्स जारी कर दी है. इस बार आईसीसी द्वारा जारी मेंस वनडे बल्लेबाजी रैकिंग्स में आयरलैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी टेक्टर ने कमाल कर दिया है. उन्होंने इस बार रैकिंग में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. दरअसल, आईसीसी की ताजा रैकिंग्स में विराट कोहली को एक पायदान का नुकसान हुआ है और वह सातवें से आठवें स्थान पर आ गए हैं. वहीं उनकी जगह हैरी टेक्टर को 2 पायदान का फायदा हुआ है और उन्होंने विराट को पीछे छोड़ सातवां स्थान अपने नाम कर लिया है.
हैरी टेक्टर ने विराट और रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे
आईसीसी की ताजा वनडे बैटिंग रैकिंग्स में आयरलैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी टेक्टर ने 72 रेटिंग प्वाइंट्स की बड़ी जंप ली है. इस जंप के साथ अब टेक्टर के 722 रेटिंग्स प्वाइंट हो गए हैं. इस दमदार उछाल के दमपर ही टेक्टर ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, क्विटंन डीकॉक और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा है.
वनडे टॉप-10 बैटिंग रैकिंग्स में भारत के तीन खिलाड़ी
आईसीसी के टॉप-10 बैटिंग रैकिंग्स में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा अभी कायम है. भारत के तीन खिलाड़ी अभी टॉप-10 में शामिल हैं. इसमें शुभमन गिल पांचवे स्थान पर 738 रेटिंग्स प्वाइंट के साथ, विराट कोहली आठवें स्थान पर 719 रेटिंग्स प्वाइंट के साथ और कप्तान रोहित शर्मा 10वें स्थान पर 707 रेटिंग्स प्वाइंट के साथ काबिज हैं.
आपको बता दें कि भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस समय आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं. उनकी टीम आरसीबी अभी प्लेऑफ में पहुंचने से बस कुछ कदम दूर हैं. विराट कोहली इस बार यह जरूर चाहेंगे कि उनकी टीम आरसीबी पहला आईपीएल खिताब जीते. कोहली इस बार इसके लिए हर अपना पूरा प्रयास भी कर रहे हैं. गौरतलब है कि आईपीएल में आज आरसीबी को अपना अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना हैं.