सुपर-4 में कैसे पहुंचेगी RCB, जानें पूरा माजरा
IPL 2024 का 41वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद बीच खेला गया. मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 35 रनों से शानदार जीत दर्ज की. वहीं चलिए जानते हैं सुपर-4 में कैसे जगह पक्की कर सकती है आरसीबी.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/copy-of-sports-48-2024-04-59172129cdf3d333cb62406827f07f7f.webp)
IPL 2024 का 41वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद बीच खेला गया. मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 35 रनों से शानदार जीत दर्ज की. बेंगलुरु ने हैदराबाद को उन्हीं के घरेलू मैदान पर शानदार तरीके से हराया. बता दें, इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. टीम ने दो दफा आईपीएल में बने सबसे बड़े स्कोर को तोड़ा है. मगर आरसीबी के खिलाफ टीम 207 रनों के लक्ष्य का पीछा ना कर सकी. अब इस दूसरी जीत के बाद भी पॉइंट्स टेबल में आरसीबी को कोई फायदा नहीं पहुंचा. टीम अब भी 10वें पायदान पर है. ऐसे में आइए जानते हैं क्या अभी भी टीम क्वालीफाई कर सकती है या नहीं.
IPL 2024: इस तरह टॉप-4 में पहुंच सकती है आरसीबी
आरसीबी की वापसी की राह काफी मुश्किल है. टीम को टॉप-4 में जगह बनाने के लिए बाकी बचे पांच मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी. हालांकि चौथे स्थान पर रहने के लिए किसी भी टीम को कम से कम 16 अंक की जरूरत होती है. यदि आरसीबी बाकी बचे पांच मुकाबलों में जीत दर्ज करती है तो, टीम के 14 अंक होंगे. जिसे देखते हुए टीम का प्लेऑफ में जाना काफी मुश्किल प्रतीत हो रहा है. पिछले सीजन भी आरसीबी के पास 14 पॉइंट्स थे, लेकिन उन्हें एलिमिनेट होना पड़ा था.
IPL 2024: इस तरह से RCB कर सकती है क्वालीफाई
आरसीबी को अभी कुल पांच मैच और खेलने हैं. यदि टीम बाकी बचे सभी मुकाबलों में जीत दर्ज करती है तो टीम के कुल 14 अंक हो जाएंगे. 14 अंक प्राप्त करने के बाद आरसीबी को को उम्मीद करनी होगी कि सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें 14-14 प्वाइंट्स के साथ टूर्नामेंट खत्म करें. गर इन सभी टीमों के पास भी 14 पॉइंट्स रहते हैं, तो आरसीबी अच्छा रन रेट हासिल कर टॉप-4 में पहुंच सकती है. वहीं गौर करने वाली बात यह भी है कि आरसीबी बाकी बचे मुकाबलों में अगर एक भी मुकाबला हार जाती है, तो फिर उनका प्लेऑफ में पहुंचना असंभव हो जाएगा. दूसरी तरफ अगर हैदराबाद, लखनऊ, चेन्नई, दिल्ली और गुजरात की टीमों में से किसी के पास भी 16 पॉइंट्स हो गए तो आरसीबी प्लेऑफ की रेस से सीधा बाहर हो जाएगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस सीज़न आरसीबी क्वालिफाई कर पाती है या नहीं.
IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद सिराज, सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत , हिमांशु शर्मा, स्वप्निल सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, रीस टॉपले, टॉम कुरेन, विजयकुमार विशक, मयंक डागर, अल्ज़ारी जोसेफ, मनोज भंडागे, आकाश दीप, सौरव चौहान, राजन कुमार