IPL 2024: GT vs PBKS मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11
IPL 2024 का 17वां मुकाबला गुरुवार को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. मैच से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/16846961961016343_india_ipl_cricket_00382-1-1024x576.webp)
IPL 2024 का 17वां मुकाबला गुरुवार को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए शाम सात बजे मैदान में आएंगे. बता दें, गुजरात टाइटंस का इस सीजन में शानदार प्रदर्शन रहा है. टीम ने अभी तक कुल तीन मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम ने शुभमन गिल की अगुवाई में दो मुकाबलों में जीत भी दर्ज की है. वहीं एक मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं दूसरी तरफ बात करें पंजाब किंग्स की तो, पंजाब किंग्स ने अभी तक खेले गए तीन मुकाबलों में से एक में जीत दर्ज की है. वहीं पंजाब किंग्स को दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. अब देखना यह है कि आज के मुकाबले में दोनों टीमों का प्रदर्शन कैसा रहता है. किस टीम का बल्ला बोलता है और किस टीम कि फिरकी रंग लाती है. मैच से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11.
IPL 2024: हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो इसमें गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी है. बता दें, दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल तीन मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से गुजरात टाइटंस ने दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं पंजाब किंग्स ने एक मुकाबले में जीत दर्ज की है. आज पंजाब किंग्स हिसाब बराबर करने के मंसूबे से उतरेगी. वहीं गुजरात टाइटंस अपनी जीत की लय कायम रखना चाहेगी.
IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान
Accuweather.com के अनुसार, मैच के दौरान अहमदाबाद का मौसम साफ रहेगा बारिश की कोई संभावना नहीं है. शाम के समय तापमान 25°C के आसपास के आसपास रहने की उम्मीद है. अनुमान है कि रात बढ़ने के साथ आसमान में बादल छा जाएंगे, जिससे क्रिकेट के रोमांचक खेल के लिए आदर्श स्थिति बनेगी. हवा की रफ्तार, पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा से 13 किमी/घंटा रहने की उम्मीद है. आसमान में 90% तक बादल छाए रहने का अनुमान है. रिपोर्ट देखकर साफ पता चल रहा है कि सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक बिना रुकावट वाला मैच देखने को मिलेगा.
IPL 2024: पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. यहां के पिच की मदद अधिक तौर पर बल्लेबाजों को मिलता है. हालांकि, आखिरी मैच में पिच थोड़ी धीमी खेली थी. गेंद बल्ले पर रुक कर आ रही थी, जिसकी वजह से शॉट लगाने में बल्लेबाजों को परेशानी हो रही थी. समय के साथ इस पिच की मदद स्पिन गेंदबाजों को भी मिलती है. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी.
IPL 2024: पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, शशांक सिंह, हर्षल पटेल, हरपीत बराड़, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर [प्रभाव उप: प्रभसिमरन के लिए अर्शदीप सिंह, अगर वे पहले बल्लेबाजी करते हैं, या इसके विपरीत]
IPL 2024: गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे [प्रभाव उप: मोहित शर्मा के लिए साई यदि वे पहले बल्लेबाजी करते हैं, या इसके विपरीत]
IPL 2024: पंजाब किंग्स टीम
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, रिले रोसौव, तनय त्यागराजन, विधाथ कावेरप्पा, हरप्रीत सिंह भाटिया, क्रिस वोक्स, ऋषि धवन, सिकंदर रजा, आशुतोष शर्मा, अथर्व तायडे, नाथन एलिस, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह
IPL 2024: गुजरात टाइटंस टीम
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शरथ बीआर, मानव सुथार, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, जयंत यादव, संदीप वारियर, शाहरुख खान, जोशुआ लिटिल, कार्तिक त्यागी, स्पेंसर जॉनसन, सुशांत मिश्रा