हारने के बाद भी टीम को मिलेंगे करोड़ों रुपये, जानें विजेता को कितनी दी जाएगी पुरस्कार राशि
IPL 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई (रविवार) को खेला जाएगा. सभी के मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम को कितनी प्राइज मनी दी जाती है. तो आइए आपको बताते है कि इस बार कौन कितना मालामाल होगा?
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/Background-60-1024x577.png)
IPL 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई (रविवार) को खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए शाम सात बजे मैदान में आएंगे. सभी के मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम को कितनी प्राइज मनी दी जाती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, जीतने वाली टीम तो अपने साथ करोड़ों रुपये लेकर जाएगी ही. साथ ही उपविजेता टीम भी मालामाल होकर लौटेगी. अब इस मैच में कौन सी टीम जीतेगी. यह आज रात पता चल जाएगा. तो आइए आपको बताते है कि इस बार कौन कितना मालामाल होगा?
IPL 2024: विजेता और उपविजेता को मिलेंगे करोड़ों रुपये
आपकी जानकारी के लिए बता दें, बीसीसीआई ने 17वें सीजन के लिए पुरस्कार राशि के रूप में 46.5 करोड़ रुपये दिए हैं. जिसमें से जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये पुरस्कार राशि के रूप दिए जाएंगे. वहीं उपविजेता टीम को 13 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. यानी की हारने के बाद भी टीम अपने साथ करोड़ों लेकर लौटेगी. तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को क्रमशः 7 करोड़ और 6.5 करोड़ रुपये मिलेंगे.
IPL 2024: पर्पल और ऑरेंज कैप विजेता को दिए जाएंगे इतने रुपये
जैसा की हम सभी जानते हैं कि पर्पल और ऑरेंज कैप इन खिलाड़ी के सर की ताज बनती है. जो आईपीएल के सीजन में शानदार प्रदर्शन करता है और सबसे अधिक रन और सबसे अधिक विकेट चटकाता है. जैसा कि हमने खेले गए आईपीएल के 17वें सीजन में देखा कि बल्लेबाजी में विराट कोहली ने कमाल का प्रदर्शन किया और 14 मुकाबलों में 741 रन के साथ अपने अभियान को समाप्त किया. वहीं गेंदबाजी में हर्षल पटेल ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 24 विकेट चटकाए हैं. इन दोनों ही खिलाड़ी को 15 लाख रुपये मिलेंगे.
IPL 2024: इमर्जिंग प्लेयर और मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर को दिए जाएंगे इतने रुपये
बता दें, खेले गए आईपीएल के 17वें सीजन में इमर्जिंग प्लेयर और मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर को भी पुरस्कार राशि से नवाजा जाता है. इमर्जिंग प्लेयर को 20 लाख रुपये दिए जाते हैं. वहीं मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर को 12 लाख रुपये से नवाजा जाता है.