IPL 2024: सीएसके को सीजन के बीच में लगा बड़ा झटका, स्टार पेसर चोट के कारण हुआ बाहर
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज मथीशा पथीराना चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/05051-pti05_05_2024_000220a-1024x717.jpg)
IPL 2024: 5 बार की इंडियन प्रीमियर लीग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को रविवार को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज मथीशा पथीराना चोट के कारण सीजन से बाहर हो गए हैं. वह हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने के लिए श्रीलंका लौट गए हैँ. पथीराना 28 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद से एक्शन से बाहर हैं. रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली टीम के लिए पथीराना काफी प्रभावशाली तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं. उनकी गैरमौजूदगी में टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. सीएसके अब भी प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए संघर्ष कर रही है.
CSK ने की पथीराना के चोटिल होने की पुष्टि
सीएसके की ओर से रविवार को एक बयान में कहा गया कि मथीशा पथीराना हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं और रिकवरी के लिए श्रीलंका लौटेंगे. चेन्नई सुपर किंग्स पथीराना के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है. आईपीएल के मौजूदा सीजन की बात करें तो सीएसके ने 10 में पांच मुकाबले जीते हैं. पिछले कुछ मैचों से टीम का प्रदर्शन खराब रहा है. सीएसके इस समय अंक तालिका में 10 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है. रविवार को सीएसके की भिड़ंत पंजाब किंग्स से हो रही है. एमएस धोनी से बल्लेबाजी में काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह गोल्डन डक का शिकार हुए.
IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स के नाम दर्ज हुआ यह अनचाहा रिकॉर्ड, पंजाब के खिलाफ मैच में हुआ ऐसा
IPL 2024: इस समीकरण से अब भी प्लेऑफ में पहुंच सकता है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है CSK
रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत सीएसके के लिए फायदेमंद होगा. सीएसके ने धर्मशाला में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन बनाए. यहां खराब बल्लेबाजी देखने को मिली. दो-तीन बल्लेबाजों को छोड़कर कोई भी 20 के स्कोर को पार नहीं कर पाया. इस मुकाबले में सीएसके ने एक और अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. सीएसके मौजूदा सीजन के 11 मैचों में से 10 मैच में टॉस हारने वाली पहली टीम बन गई. इससे पहले 2022 में राजस्थान रॉयल्स के साथ भी ऐसा ही हुआ था.
पंजाब किंग्स को मिला 168 रनों का लक्ष्य
सीएसके की पारी की बात करें तो टीम को पहला झटका पारी के दूसरे ही ओवर में अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा था. रवींद्र जडेजा सबसे ज्यादा 47 रन बनाने वाले एक मात्र बल्लेबाज रहे. शुरुआत में कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और डेरिल मिचेल ने पारी को संभालने का पूरा प्रयास किया. दोनों ने 30 से ज्यादा का स्कोर बनाया और दूसरे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी की. पंजाब की ओर से हर्षल पटेल और दीपक चाहर ने तीन-तीन विकेट चटकाए. पंजाब को जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य मिला है.