SRH vs RCB: हैदराबाद और आरसीबी के ये 5 बल्लेबाज मचाएंगे धमाल, मुकाबले में करेंगे चौके-छक्कों की बारिश
आईपीएल के 65वें मुकाबले में (18 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जाएगा. वहीं इस मैच में कौन से टॉप-5 बल्लेबाज कमाल कर सकते हैं जानिए यहां.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/RCB-2-1024x640.jpg)
आईपीएल के 65वें मुकाबले में (18 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में फैंस को चौके छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है. ऐसे में आज हम आपको दोनों टीमों से 5 ऐसे प्लेयर्स के बारे में बताएंगे जो इस मैच में बल्ले से धमाका कर सकते हैं.
हैदराबाद और आरसीबी के टॉप-5 प्लेयर्स
विराट कोहली – भारत के दिग्गज बल्लेबाज और आरसीबी के स्टार खिलाड़ी हैदराबाद के खिलाफ बल्ले से धमाका कर सकते हैं. वह इस सीजन कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अबतक खेले 12 मैचों में 438 रन बनाए हैं.
फाफ डुप्लेसी – आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी आईपीएल 2023 में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. फाफ के सिर पर ही अभी ऑरेंज कैप भी है. वह अबतक खेले 12 मैचों में 631 रन बना चुके हैं. फाफ जिस कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. उसे देखकर यही लगता है कि वह इस मुकाबले में बल्ले से धमाका करेंगे.
ऐडन मार्करम – सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ऐडन मार्करम का बल्ला आरसीबी के खिलाफ तूफान मचा सकता है. वह कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. हालांकि उनकी टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. पर घर में होने वाले मैच में वह चौके-छक्कों की बरसात कर फैंस को खुश करने उतरेंगे.
हेनरिच क्लासेन – हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन के लिए आईपीएल 2023 काफी शानदार गुजरा है. उन्हें जब भी मौका मिला है उन्होंने उस मैच में कमाल की बल्लेबाजी की है. क्लासेन के फॉर्म को देखते हुए माना जा रहा है कि वह आरसीबी के खिलाफ भी बल्ले से धमका कर सकते हैं.
ग्लेन मैक्सवेल – आरसीबी के स्टार आलराउंडर और वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज में से एक माने जाने वाले मैक्सवेल हैदराबाद के खिलाफ बल्ले से धमाका कर सकते हैं. वह इस मैच में बैटिंग में चौके-छक्कों की बारिश कर फैंस को खुश करना चाहेंगे.