Rishabh Pant Replacement in IPL 2023: आईपीएल 2023 का रोमांच अभी से सिर चढ़कर बोल रहा है. सभी टीमें इस बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करने के लिए जोरदार तैयारियां कर रही है. वहीं इस सीजन के पहले दिल्ली कैपिटल्स को उस वक्त बड़ा झटका लगा था जब टीम के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे और यह तय हो गया था कि वह आईपीएल के आगामी सीजन में नहीं खेलेंगे.

उनकी अनुपस्थिति में दिल्ली के लिए सबसे बड़ी परेशानी यह थी कि टीम के लिए विकेटकीपिंग बल्लेबाजी का जिम्मा कौन संभालेगा. पर हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दिल्ली के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान विकेटकीपिंग की ड्रील करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सामने आने के बाद यह माना जा रहा कि सरफराज दिल्ली के लिए आगामी सीजन में विकेटकीपिंग बल्लेबाजी का जिम्मा संभाल सकते हैं.

सरफराज संभालेंगे विकेटकीपिंग का जिम्मा

ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में दिल्ली कैपिटल्स के लिए विकेटकीपेर बल्लेबाज के रूप में सरफराज खान खेलते हुए नजर आ सकते हैं. सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सरफराज खान विकेटकीपिंग की ड्रिल करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद से अब माना जा रहा है कि सरफराज आगामी सीजन में दिल्ली के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए नजर आएंगे.  


शानदार फॉर्म में हैं सरफराज खान

आपको बता दें कि सरफराज खान इस समय बैटिंग में भी कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं. फर्स्ट क्लास में सरफराज खान ने अपने बल्ले से तहलका मचा दिया था. उनकी शानदार बैटिंग को देखते हुए उन्हें लगातार भारतीय टीम में शामिल करने की भी मांग की जा रही है. हालांकि अभी तक सरफराज को टीम इंडिया का टिकट नहीं मिल पाया है. ऐसे में सरफराज आईपीएल में भी दमदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत करना चाहेंगे.

Also Read: IPL 2023: आईपीएल के कई मैचों में नहीं दिखेंगे रोहित शर्मा, यह स्टार खिलाड़ी संभालेगा मुंबई की कमान