RR vs GT Head To Head: राजस्थान से हिसाब बराबर करने उतरेगी गुजरात टाइटंस, आंकड़ों में देखें किसका पलड़ा भारी
RR vs GT: आईपीएल 2023 का 48वां मुकाबला आज (05 मई) राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में को खेला जाएगा. दोंनों टीम इस सीजन दूसरी बार आमने-सामने होंगी.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/gt-vs-dc-1024x640.jpg)
RR vs GT Head to Head: राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज (05 मई) आईपीएल 2023 का 48वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में को खेला जाएगा. दोंनों टीम इस सीजन दूसरी बार आमने सामने होंगी. पिछले बार राजस्थान ने गुजरात को उसके घर में करारी मात दी थी. ऐसे में इस बार जीटी अपने घर की हार का हिसाब बराबर करना चाहेगी. तो चलिए जानते हैं कि आरआर बनाम जीटी के हेड टू हेड आंकड़े कैसे हैं और किस टीम का पलड़ा भारी है.
राजस्थान से हिसाब बराबर करना चाहेगी गुजरात टाइटंस
गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 में इससे पहले भी भिड़ चुकी हैं. जिसमें राजस्थान ने गुजरात के गढ़ अहमदाबाद में गुजरात को 3 विकेट मात दी थी. वहीं अब गुजरात की टीम जयपुर में अपने घर में हिसाब चुकता करने राजस्थान के खिलाफ उतरेगी. राजस्थान 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर विराजमान है और टीम ने अपने 9 मैचों में पांच में जीत और चार मैचों में हार का सामना किया है. वहीं गुजरात अंक तालिका में शीर्ष पर है, क्योंकि टीम ने 9 मैचों में 6 में जीत और सिर्फ 3 में हार का सामना किया है. वहीं दोनों टीमें इस मैच को जीतना चाहेंगी और प्लेऑफ की ओर एक और कदम बढ़ाने की तैयारी करेगी.
राजस्थान बनाम गुजरात हेड टू हेड रिकॉर्ड
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस ने आईपीएल इतिहास में अब तक चार बार आमना-सामना कर चुकी हैं. जिसमें गुजरात ने तीन मैचों जीत दर्ज की है जबकि राजस्थान ने केवल 1 जीत दर्ज की है. इन आंकड़ों को देखने के बाद आरआर के सामने गुजारत टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. राजस्थान को इस सीजन में ही इकलौती जीत मिली है. हालांकि इस बार दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
Also Read: RR vs GT Playing 11: राजस्थान के सामने होगी गुजरात की चुनौती, जानें कैसी हो सकती है प्लेइंग 11 और लाइव डिटेल्स
कब और कहां देखें मुकाबला?
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का 48वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.