IPL 2023 Playoffs: इन चार टीमों में होगी प्लेऑफ की जंग, जानिए कब किसकी किससे होगी भिड़ंत और लाइव डिटेल्स
IPL 2023 Playoffs: आईपीएल 2023 के प्लेऑफ के लिए चार टीमें तय हो गई है. लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में आरसीबी को मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है. 23 मई से प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे. यहां जानिए प्लेऑफ में कौन सी टीम किससे भिड़ेगी और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/ipl-2023-playoffs-1024x640.jpg)
IPL 2023 Playoffs Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का लीग स्टेज खत्म हो गया है और अब 23 मई (मंगलवार) से प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे. प्लेऑफ के लिए चार टीमें तय हो गई है. गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बाद मुंबई इंडियंस ने भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. गुजरात और चेन्नई के बीच पहला क्वालीफायर खेला जाएगा. जबकि लखनऊ और मुंबई के बीच एलिमिनेटर में भिड़ंत होगी.
चेन्नई और गुजरात के बीच होगा पहला क्वालीफायर
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 23 मई को आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम यानी चेन्नई के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतेगा, वो फाइनल में पहुंच जाएगा. वहीं हारने वाली टीम को फाइनल में जाने का एक और मौका मिलेगा.
लखनऊ और मुंबई के बीच होगा एलिमिनेटर मुकाबला
बुधवार (24 मई) को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच को हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी. वहीं विजेता टीम पहले क्वालीफायर में हारने वाली टीम के साथ दूसरा क्वालीफायर मैच खेलेगी. इसके बाद 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला क्वालीफायर हारने वाली टीम और एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेलेंगी.
28 मई को खेला जायेगा फाइनल
आईपीएल 2023 का फाइनल 28 मई रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जायेगा. क्वालीफायर 1 और क्वालीफायर 2 की विजेता टीमों के बीच यह फाइनल मुकाबला खेला जायेगा.
प्लेऑफ मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
आईपीएल 2023 के सभी प्लेऑफ मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.