IPL 2025: ऋषभ पंत या निकोलस पूरन, कौन होगा LSG का कप्तान? टीम के मालिक ने तोड़ी चुप्पी
IPL 2023, CSK vs LSG: आईपीएल 2023 के छठे मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का सामना केएल राहुल की लखनऊ सुपर जाएंट्स से होगा. दोनों के बीच यह मुकाबला आज (3 अप्रैल) चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जाएगा. इस मैदान पर 1426 दिनों के लंबे इंतजार के बाद चेन्नई की टीम खेलने उतरेगी. वहीं इस मैदान पर माही की सेना का शानदार रिकॉर्ड भी रहा है. ऐसे में आज हम आपको लखनऊ के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले बताएंगे कि महेंद्र सिंह धोनी के चेन्नई सुपर किंग्स का रिकॉर्ड चेपॉक में कैसा रहा है.
चेपॉक में सीएसके का नहीं है कोई तोड़
चेन्नई सुपर किंग्स 1426 दिनों के बाद अपने होम ग्राउंड चेपॉक में खेलने उतरेगी. इससे पहले चेन्नई की टीम 2019 में आखिरी बार मुंबई के खिलाफ मैच खेलने उतरी थी. फैंस सीएसके के आज होने वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं इस मैदान पर सीएसके के रिकॉर्ड को देखें तो वह काफी शानदार रहा है. चेन्नई ने इस मैदान में 56 मुकाबले खेले हैं. जिसमें सीएसके ने 40 मुकाबले अपने नाम किए हैं. वहीं टीम को 16 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में जीत के परसेंटेज को देखें को देखें तो सीएसके का चेपॉक में जीत प्रतिशत 80 का है.
कैसी होगी चेपॉक की पिच
चेन्नई के चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम की पिच को देखें तो यहां स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है. ऐसे में इस मुकाबले में स्पिनर्स बल्लेबाजों पर हावी होते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं ओस भी इस मैदान पर बड़ा रोल निभाती है. ऐसे में रन चेज करने वाली टीम को यहां बहुत फायदा हो सकता है.
Also Read: Virat Kohli का कवर ड्राइव हो या MS Dhoni का हेलिकॉप्टर शॉट, सब खेलने में माहिर है यह बच्ची, देखें Viral Video
किस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है दोनों टीमें
LSG: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई, आवेश खान.
Impact Player: कृष्णप्पा गौथम
CSK: डेवोन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हांगरेकर.
Impact Player: सुभ्रांशु सेनापति