Sunil Gavaskar Praised MS Dhoni: रविवार को चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम में फैंस को बेहद भावुक पल देखने को मिला. इस दिन केकेआर ने चेन्नई को मात दी. हालांकि मैच के सीएसके के कप्तान और फैंस के चहेते महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को उनके शर्ट पर ऑटोग्राफ दिया. यह पल इसलिए भी खास रहा क्योंकि खुद गावस्कर ऑटोग्राफ के लिए धोनी के पास भागते हुए गए. वहीं धोनी से मिले ऑटोग्रॉफ पर सुनील गावस्कर ने अब बड़ा बयान दिया है. गावस्कर ने कहा कि वह बेमिसाल हैं.

सुनील गावस्कर ने धोनी की जमकर की तारीफ

भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि ‘सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से कौन प्यार नहीं करता है, भारतीय क्रिकेट के लिए जो उन्होंने किया है वह लाजवाब है. वह मेरे हिसाब से एक कमाल के रोल मॉडल हैं. भारत के युवा प्लेयर्स उनके जैसा बनना चाहते हैं. वह जिस तरह से खुद संभालते और हैंडल करते हैं वह बेमिसाल है. मैंने उससे ऑटोग्रॉफ के लिए पहले से ही पेन उधार मांग लिया था. जब मुझे पता लगा कि धोनी चेपॉक में लैप लेने वाले हैं. मैंने धोनी को इसके लिए धन्यवाद कहा’.


चेपॉक में सीएसके ने इस सीजन खेला था आखिरी मुकाबला  

बता दें कि चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के ग्रुप स्टेज का अपना अंतिम घरेलू मैच खेल लिया है ऐसे में धोनी की तरफ से फैंस को दिया गया ये गेस्चर साफ तौर पर इशारा करता है कि ये धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन होगा. हालांकि, धोनी ने अब भी इसपर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. वहीं इस मैच के बाद भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर, जो वर्तमान में आईपीएल 2023 के लिए कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं धोनी की ओर दौड़े दौड़े आते हैं और अपनी शर्ट पर उनका ऑटोग्राफ लेते दिखाई देते हैं. धोनी और गावस्कर को इस शानदार पल के बाद गले भी मिलते हैं. इस दौरान पूरे स्टेडियम में सिर्फ धोनी-धोनी का शोर सुनाई देता है.

Also Read: LSG vs MI Dream 11: प्लेऑफ के लिए होगी लखनऊ और मुंबई के बीच जंग, यहां देखें बेस्ट ड्रीम11 टीम