GT vs MI: डेथ ओवरों में गेंदबाजी मुंबई के लिए चिंता का विषय, गुजरात के खिलाफ करना होगा सुधार
GT vs MI, IPL 2023: आईपीएल 2023 का 35वां मुकाबला मंगलवार (25 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/rohit-hardik-1024x719.jpg)
GT vs MI, IPL 2023 match predicton: आईपीएल 2023 में मंगलवार (25 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. लगातार तीन मैचों में जीत के बाद पिछले मैच में पंजाब किंग्स से हार का सामना करने वाली मुंबई की टीम को गुजरात के खिलाफ होने वाले मैच में अगर फिर से जीत की राह पर लौटना है तो उसे डेथ ओवरों की गेंदबाजी में सुधार करना होगा.
मुंबई के लिए डेथ ओवरों की गेंदबाजी चिंता का सबब
मुंबई ने खराब शुरुआत के बाद जीत की हैट्रिक बनाई थी, लेकिन शनिवार को पिछले मैच में उसे पंजाब से 13 रन से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में मुंबई के गेंदबाजों ने अंतिम पांच ओवर में 96 रन दिए जिससे पंजाब आठ विकेट पर 214 रन बनाने में सफल रहा. गुजरात के खिलाफ मुकाबले से पहले मुंबई को अंतिम ओवरों की खराब गेंदबाजी से निपटना होगा. मुंबई के तेज गेंदबाजों अर्जुन तेंदुलकर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कैमरन ग्रीन और जोफ्रा आर्चर में से प्रत्येक ने उस मैच में 40 से अधिक रन लुटाए थे. अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला और उनके युवा साथी ऋतिक शौकीन ने हालांकि अच्छी गेंदबाजी की थी.
हालांकि, मुंबई की बल्लेबाजी हालांकि मजबूत नजर आती है. कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने जहां टीम को अच्छी शुरुआत दी है वहीं सूर्यकुमार यादव का फॉर्म में लौटना टीम के लिए सकारात्मक संकेत है. इनके अलावा ऑलराउंडर ग्रीन और टिम डेविड ने भी बल्लेबाजी में उपयोगी योगदान दिया है.
Also Read: IPL 2023: CSK की जीत के बाद MS Dhoni की फैन बनी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, तारीफ में कही यह बड़ी बात
गुजरात के पास मजबूत आक्रमण गेंदबाजी
गुजरात का गेंदबाजी आक्रमण हालांकि मजबूत है और ऐसे में मुंबई के बल्लेबाजों के लिए काम आसान नहीं होगा. गुजरात के गेंदबाजों की इस सत्र में स्कोर का बचाव नहीं करने के लिए आलोचना हो रही थी, लेकिन लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ उन्होंने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी करके अपने कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया था. गुजरात की इस जीत के नायक अनुभवी मोहित शर्मा रहे जिन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ने चुना गया. इस मैच में लखनऊ ने 136 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 14 ओवर में एक विकेट पर 105 रन बनाए थे लेकिन मोहित की शानदार गेंदबाजी से गुजरात यह मैच जीतने में सफल रहा. मोहित ने अंतिम ओवर में 12 रन का सफलतापूर्वक बचाव किया.
राशिद खान की अगुवाई में गुजरात का स्पिन आक्रमण भी मजबूत है जिसमें अफगानिस्तान के कलाई के स्पिनर नूर अहमद और अनुभवी जयंत यादव भी शामिल हैं. पिछले मैच में जयंत ने अपने अंतिम दो ओवरों में केवल सात रन दिए थे जबकि नूर अहमद ने अपने आखिरी दो ओवर में पांच रन देकर दो विकेट लिए थे.
GT vs MI मैच की संभावित प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, रिले मेरेडिथ
मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.