IPL 2022: रोहित शर्मा ने तोड़ा दिनेश कार्तिक का अनचाहा रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा बार हुए सिंगल डिजिट पर आउट
बुधवार को आईपीएल 2022 के मुकाबले में रोहित शर्मा को तीसरी हार का सामना करना पड़ा. कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई को पांच विकेट से हरा दिया. मैच के हीरो ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस रहे. उन्होंने 14 गेंद पर आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया. इस मामले में उन्होंने केएल राहुल की बराबरी की.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/Rohit-Sharma-1-1-1024x571.jpg)
मुंबई इंडियंस को बुधवार को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में एक भी जीत दर्ज नहीं की है. बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई को पांच विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. रोहित शर्मा आईपीएल में सबसे ज्यादा बार सिंगल डिजिट पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गये हैं.
रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक को छोड़ा पीछे
यह रिकॉर्ड पहले दिनेश कार्तिक के नाम था. वे 60 बार बिना दहाई अंक तक पहुंचे आउट हो चुके हैं. अब रोहित शर्मा इस सूची में नंबर एक पर हैं. इस बार आईपीएल का हिस्सा नहीं रहे सुरेश रैना इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं. वे 53 बार बिना दहाई अंक तक पहुंचे आउट हो चुके हैं. बुधवार के मैच में मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 161 रन बनाए.
Also Read: MI vs KKR, IPL 2022: पैट कमिंस ने बनाया आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक, एक ओवर में बना डाले 35 रन
रोहित शर्मा तीन रन बनाकर हुए आउट
कल के मैच में रोहित शर्मा 12 गेंद पर तीन रन बनाकर आउट हुए. पिछले दो मैचों में शानदार अर्धशतक जड़ने वाले ईशान किशन भी बल्ले से रन नहीं बना पा रहे थे. किशन 21 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुए. सूर्यकुमार यादव ने आते ही अर्धशतक जड़ दिया. उन्होंने 36 गेंद पर 52 रन की पारी खेली. तिलक वर्मा ने अपना स्वभाविक खेल दिखाया और 27 गेंद पर 38 रन बनाकर नॉट आउट रहे. पोलार्ड ने उनका साथ दिया और 22 रन बनाए.
पैट कमिंस ने बनाए 15 गेंद पर 56 रन
162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं थी. लेकिन पैट कमिंस के 14 गेंद पर अर्धशतकीय पारी ने कोलकाता को 4 ओवर पहले ही जीत दिला दी. उनके साथ वेंकटेश अय्यर ने भी अर्धशतक जड़ा. कोलकाता को 16 रन पर अजिंक्य रहाणे के रूप में पहला झटका लगा. 35 रन पर श्रेयस अय्यर भी पवेलियन लौट गये. उन्होंने केवल दस रन बनाए.
Also Read: आईपीएल 2022: सचिन तेंदुलकर या गावस्कर नहीं हैं विराट कोहली के पसंदीदा खिलाड़ी, इस स्टार से हैं प्रभावित
वेंकटेश अय्यर ने जड़ा पचासा
सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर अंत तक जमे रहे और उन्होंने 50 रन बनाए. लेकिन दूसरे छोर से विकेटों का पतन जारी रहा. सैम बिलिंग्स 17 रन, नितीश राणा 8 रन और आंद्रे रसल 11 रन बनाकर जल्दी-जल्दी आउट हो गये. जिस समय पैट कमिंस क्रीज पर आए, उस समय केकेआर का स्कोर 101-5 था. लेकिन कमिंस ने शानदार बल्लेबाजी की और 15 रन पर 56 रन बनाकर टीम को जीत दिलायी.