मुख्य बातें

IPL 2020, DC vs KXIP, IPL today match preview: आईपीएल 2020 के दूसरे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ. दोनों ही टीम का स्कोर बराबरी पर छूटने के बाद मैच का फैसला सुपर ओवर से कराया गया, जिसमें दिल्ली की टीम ने पंजाब को हरा दिया. पंजाब की टीम ने दूसरे मैच में टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. दिल्ली की टीम पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 157 रन बनायी. लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम भी 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 157 रन की बना सकी. इस तरह मैच का फैसला सुपर ओवर से कराया गया. आईपीएल के दूसरे मुकाबले से जुड़ी हर अपडेट यहां देखें.