मुख्य बातें

IPL 2020 Live Score, Live Streaming, MI vs KXIP Live Cricket Score, Mumbai Indians vs Kings xi punjab, 36th Match, Live Cricket Score, Commentary आईपीएल 2020 के 36वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस को सुपर ओवर में हराया. मुंबई ने दूसरे सुपर ओवर में पंजाब के सामने जीत के लिए 12 रन का लक्ष्य दिया था. जिसे क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने केवल 4 गेंदों में ही 15 रन बनाकर हासिल कर लिया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 176 रन बनाया था, जवाब में पंजाब की टीम भी 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन ही बना पायी. इस तरह से मैच टाई पर खत्म हुआ. फिर पहला सुपर ओवर हुआ, जिसमें भी कोई नतीजा नहीं निकला. फिर आईपीएल इतिहास में पहले बार एक मुकाबले में दो सुपर ओवर फेंके गये. जिमें पंजाब ने जीत दर्ज की.