IPL 2025: ऋषभ पंत या निकोलस पूरन, कौन होगा LSG का कप्तान? टीम के मालिक ने तोड़ी चुप्पी
मुख्य बातें
ipl 2020, ipl live Streaming, Delhi Capitals, Sunrisers Hyderabad, playoffs, srh vs dc Latest Update रिधिमान साहा के 45 गेंद में 87 रन, कप्तान डेविड वार्नर के आक्रामक अर्धशतक के बाद राशिद खान की शानदार फिरकी गेंदबाजी की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के अहम मैच में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स को 88 रन से हरा दिया. टॉस हारकर हैदराबाद की टीम ने केवल दो विकेट खोकर 20 ओवर में 219 रन बनाया. दिल्ली पर धमाकेदार जीत के साथ हैदराबाद प्वाइंट टेबल में राजस्थान को पीछे छोड़ते हुए 10 अंक लेकर 6ठे स्थान पर पहुंच गयी है.