IPL 2025: ऋषभ पंत या निकोलस पूरन, कौन होगा LSG का कप्तान? टीम के मालिक ने तोड़ी चुप्पी
मुख्य बातें
ipl 2020, mi playing 11,Delhi, Mumbai, ipl, mi vs dc, dc vs mi playing 11, mi vs dc dream 11 team prediction, ipl live score, बुमराह और बोल्ट की घातक गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 9 विकेट से हरा दिया. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मुंबई के कप्तान पोलार्ड का फैसला सही साबित हुआ और दिल्ली को 20 ओवर में 9 विकेट चटकाकर 110 रन पर ही रोक दिया. फिर रन का पीछा करते हुए 14 ओवर और दो गेंदों में केवल एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. बुमराह और बोल्ट ने 3-3 विकेट चटकाये.