IPL 2025: ऋषभ पंत या निकोलस पूरन, कौन होगा LSG का कप्तान? टीम के मालिक ने तोड़ी चुप्पी
मुख्य बातें
KKR vs DC, scorecard 2020, ipl point table, ipl score, ipl schedule, ipl match पृथ्वी शॉ और कप्तान श्रेयस अय्यर की विस्फोटक पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शनिवार को आईपीएल 2020 के दूसरे मैच में केकेआर को 18 रनों से हराया. दिल्ली के विशाल लक्ष्य 228 रन का पीछा करते हुए केकेआर की टीम 8 विकेट पर केवल 210 रन ही बना पायी. केकेआर की लगातार दो जीत के बाद यह पहली हार है. वहीं पिछली बार की हार के बाद दिल्ली ने शानदार वापसी की है.