मुख्य बातें

IPL 2020, DC vs RR, Latest Update, Delhi Capitals , Rajasthan Royals, record, Indian Premier League 2020, Shreyas Iyer, Steven Smith, इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (आईपीएल) के 30 वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 13 रन से हरा दिया. दिल्ली के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 8 विकट खोकर 20 ओवर में केवल 148 रन ही बना पायी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने शिखर धवन और कप्तान श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 162 रन का लक्ष्य रखा था. धवन ने 33 गेंदों में दो छक्के और 6 छक्कों की मदद से 57 रन बनाये और अय्यर ने 43 गेंदों में 3 चौके व दो छक्कों की मदद से 53 रन बनाये. दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 161 रन बनाया.