मुख्य बातें

IPL 2020 Live Score, Live Streaming, dc vs kxip, Punjab vs Delhi, pitch report,head to head आईपीएल 2020 के 38वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हरा दिया. धवन के रिकॉर्ड शतक के बावजूद दिल्ली मैच हार गयी. पंजाब की टीम ने दिल्ली के लक्ष्य 165 रन को 5 विकेट खोकर एक ओवर शेष रहते ही 167 बनाकर पूरा कर लिया. पंजाब के लिए विजयी शॉट जेम्स नीशम ने लगाया. नीशम ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाया.