IPL 2025: ऋषभ पंत या निकोलस पूरन, कौन होगा LSG का कप्तान? टीम के मालिक ने तोड़ी चुप्पी
मुख्य बातें
ipl 2020, ipl live Streaming, kxip vs kkr Live score, ipl live score, kxip vs kkr , kxip vs kkr live streaming इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 24वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को दो रन से हरा दिया. आखिरी ओवर में पंबाज को जीत के लिए 14 रन की दरकार थी, लेकिन पंजाब की टीम 5 विकेट पर केवल 162 रन ही बना पायी. आखिरी गेंद पर रोमांच और भी बढ़ गया था, जब टीम को एक गेंद पर 7 रन चाहिए थे. जोर्डन स्ट्राइक पर थे. उन्होंने नारायण की गेंद को उठा कर मारा भी छक्के के लिए, लेकिन गेंद बाउंड्री से केवल दो इंच पहले टप्पा खा गयी और इस तरह पंजाब को केवल चार रन मिले और मैच केकेआर की टीम जीत गयी.