IPL 2020: ग्लेन मैक्सवेल ने शमी को बताया दुनिया का बेस्ट यॉर्कर बॉलर, प्लेऑफ पर कही ये बात

किंग्स इलेवन पंजाब के ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस वक्त दुनिया के बेस्ड यॉर्कर बॉलर हैं

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2020 5:43 PM
an image

यूएई: किंग्स इलेवन पंजाब के ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस वक्त दुनिया के बेस्ड यॉर्कर बॉलर हैं. ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि दवाब के क्षणों में भी मोहम्मद शमी जितनी अच्छी गेंदबाजी करते हैं. जिस तरीके से सटीक यॉर्कर डालते हैं वो काबिल-ए-तारीफ है. ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि शमी ने डेथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी की है.

डेथ ओवरों में कमाल हैं मोहम्मद शमी

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबला टाई हो गया था. पहले सुपर ओवर में पंजाब के बल्लेबाजों ने महज 5 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने के लिए रोहित शर्मा और क्वांटन डीकॉक जैसे बल्लेबाज आए. मोहम्मद शमी ने अपने लाइन लेंथ और सटीक यॉर्कर की बदौलत 5 रन पर ही रोक दिया. इसी वजह से दूसरा सुपर ओवर हुआ जिसमें पंजाब ने जीत हासिल की.

ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि हमें बचाव करने के लिए कम से कम 10 से 15 रन चाहिए होंगे लेकिन शमी ने 5 रन को भी आसानी से डिफेंड कर लिया.

मोहम्मद शमी ने किया शानदार प्रदर्शन

बता दें कि मोहम्मद शमी ने अभी तक किंग्स इलेवन पंजाब के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. एक समय अंक तालिका में सबसे नीचे चल रही पंजाब की टीम ने बीते 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है. केएल राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस को हराया. 20 अक्टूबर को पंजाब ने शिखर धवन का शतक बेकार कर दिया. टीम ने 1 ओवर शेष रहते पांच विकेट से जीत हासिल की.

ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि, हमारी टीम ने अच्छा खेल दिखाया. ये काफी राहत की बात रही कि दीपक हुडा और जिमी नीशम मैच को आखिरी ओवर तक नहीं ले गए. छक्का लगाकर फिनिश किया. ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि हमारी टीम ने लय हासिल कर ली है और हम टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों में भी शानदार खेल दिखाने के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं.

24 अक्टूबर को किंग्स का अगला मुकाबला

किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल के 13वें सीजन में अब तक 10 मुकाबले खेल चुकी है. इसमें 8 अंक हासिल करके प्वॉइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर काबिज है. टीम यदि बाकी बचे चारों मुकाबले जीत जाती है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे. टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है. किंग्स इलेवन पंजाब को अपना अगला मुकाबला 24 अक्टूबर को दुबई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है. टीम जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी.

Posted By-Suraj Thakur

Exit mobile version