गौतम गंभीर मानहानि केस में दिल्ली हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई, जानिए पूरा मामला
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज,सांसद और आईपीएल के मौजूदा सीजन में लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटोर के रूप में कार्यरत गौतम गंभीर द्वारा दिल्ली हाईकोर्ट में दर्ज मानहानि केस में आज सुनवाई होगी.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/Gautam-Gambhir-1-1024x640.jpg)
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज, बीजेपी सांसद और आईपीएल के मौजूदा सीजन में लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटोर के रूप में कार्यरत गौतम गंभीर ने मीडिया संस्थान पंजाब केसरी पर 2 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा किया है. गंभीर ने यह मुकदमा दिल्ली हाईकोर्ट में दर्ज करवाया है. अब इस मामले पर आज (बुधवार) को सुनवाई की जाएगी. गंभीर ने अपने खिलाफ गलत आर्टिकल्स छापने के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
गंभीर ने पंजाब केशरी पर दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा
गौतम गंभीर द्वारा दर्ज शिकायत की सुनवाई दिल्ली हाईकोर्ट में जस्टिस चंद्र धारी सिंह द्वारा की जाएगी. क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर ने इस अखबार के संपादक आदित्य चोपड़ा के साथ-साथ संवाददाताओं अमित कुमार और इमरान खान पर यह कहते हुए मुकदमा दायर किया है कि उन्होंने व्यवस्थित रूप से उन्हें निशाना बनाते हुए कई दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक लेख प्रकाशित करके अपनी पत्रकारिता की स्वतंत्रता का दुरुपयोग किया है.
इन आरोपों के आधार पर पूर्वी दिल्ली के सांसद ने 2 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है. उन्होंने यह भी प्रार्थना की कि अखबार को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए और इसे पंजाब केसरी द्वारा प्रसारित सभी समाचार पत्रों (डिजिटल संस्करणों सहित) में प्रकाशित किया जाना चाहिए.
पंजाब केसरी ने गौतम को कहा था भष्मासुर
आपको बता दें कि पंजाब केशरी ने हाल ही में अपनी एक खबर में गंभीर पर निशाना साधते हुए कहा था कि ‘दिल्ली के लापता सांसद लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए बने भष्मासुर’. गौरतलब है कि गंभीर आईपीएल 2023 में खूब चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल, इस सीजन लखनऊ और आरसीबी के बीच खेले गए मुकाबले में गंभीर और कोहली के बीच तीखी बहस हुई थी. इस बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.
Also Read: PBKS vs DC Dream 11: पंजाब और दिल्ली की ये टीम बनाएगी आपको मालामाल! यहां देखें ड्रीम11 की बेस्ट टीम