मुख्य बातें

IPL 2023 CSK vs SRH, डेवोन कॉनवे के नाबाद 77 रनों की पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर लीग चरण में अपनी चौथी जीत दर्ज की. इससे पहले रवींद्र जडेजा की अगुवाई में सीएसके के गेंदबाजों ने हैदराबाद को 134 रनों पर रोक दिया. इसके बाद सीएसके ने 8 गेंद शेष रहते यह मुकाबला जीत लिया. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक शानदार कैच एक स्टंप्ड करने के बाद पारी की आखिरी गेंद पर एक बेहतरीन रन आउट भी किया. धोनी को बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आने की जरूरत भी नहीं पड़ी और चेन्नई अपने होम ग्राउंड पर यह मुकाबला जीत गया. जडेजा ने तीन विकेट चटकाये.