सैलरी 75 लाख, रन 190; जानिए बॉर्डर गावस्कर में कितने का पड़ा कोहली का 1 रन
IPL Retention: कोलकाता नाइट राइडर्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया है. आईपीएल टीमों ने उन खिलाड़ियों की सूची जमा कर दी जिन्हें वे टीम में बरकरार रखना चाहते हैं. दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज होने के बाद ऋषभ पंत आईपीएल मेगा नीलामी में आकर्षण का केंद्र होंगे.
चेन्नई सुपर किंग्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज
चेन्नई सुपर किंग्स ने डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मिशेल सेंटनर, मोइन अली, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे को रिलीज किया.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली को 21 करोड़ में किया रिटेन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने की घोषणा की. विराट कोहली (21 करोड़), रजत पाटीदार (11 करोड़), और यश दयाल (5 करोड़).
दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल सहित इन खिलाड़ियो को रखा बरकरार
दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल को बरकरार रखा है.
गुजरात टाइटन्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज
गुजरात टाइटन्स ने डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, साहा, केन विलियमसन, मोहम्मद शमी, साई किशोर, नूर अहमद, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, उमेश यादव को रिलीज किया.
सनराइजर्स हैदराबाद ने मयंक अग्रवाल सहित इन खिलाड़ियों को किया रिलीज, इन्हें रखा बरकरार
सनराइजर्स हैदराबाद ने एडेन मार्कराम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, मार्को जानसन, वाशिंगटन सुंदर, हसरंगा, उमरान मलिक, नटराजन को रिलीज किया. टीम ने पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड को बरकरार रखा.
राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन सहित इन खिलाड़ियों को किया रिटेन, इन्हें रिलीज
राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटिमर, संदीप शर्मा को रिटेन किया है. जोस बटलर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल को रिलीज किया गया.
टीम के पास राइट टू मैच कार्ड लेकर नीलामी में उतरने का भी विकल्प
हर फ्रेंचाइजी के पास खिलाड़ियों को बरकरार रखने और नीलामी के लिये 120 करोड़ रुपये का पर्स है. टीम छह खिलाड़ियों को बरकरार रख सकती है. टीम के पास सभी खिलाड़ियों को रिलीज करने और ‘राइट टू मैच’ (आरटीएम) कार्ड लेकर नीलामी में उतरने का भी विकल्प है.