MS Dhoni Photo on Wedding Card: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की फैन फॉलोइंग सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है. धोनी वर्ल्ड क्रिकेट में तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले एकमात्र कप्तान हैं. धोनी भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन आज भी उनके फैंस की दीवानगी कम नहीं हुई है. इस बीच उनके एक फैन ने अपनी शादी के कार्ड पर माही की फोटो छपवाई है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.

फैन ने शादी के कार्ड पर छपवाई धोनी की फोटो

दरअसल, कर्नाटक के रहने वाले एमएस धोनी के एक फैन ने अपनी शादी के कार्ड पर धोनी की फोटो भी छपवाई है. वायरल तस्वीर में कार्ड पर दूल्हा-दुल्हन के नाम के अलावा धोनी की फोटो छपी हुई है, जिसमें माही चैंपियंस ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे हैं, जो भारत ने उनकी कप्तानी में 2013 में जीती थी. बता दें कि धोनी की कप्तानी में भारत ने यही आखिरी आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीताई है. सबसे पहले 2007 टी20 विश्व कप, इसके बाद 2011 वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी को भारत ने अपने नाम की थी.


आईपीएल 2023 हो सकता है धोनी का आखिरी सीजन

आपको बता दें कि धोनी एक बार फिर लंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान पर दिखने वाले हैं. दरअसल, आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से हो रहा है. जिसका पहला ही मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. बतौर कप्तान एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या आमने-सामने होंगे. धोनी फिलहाल आईपीएल 2023 की तैयारियों को लेकर चेन्नई में टीम के साथ जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. धोनी की कप्तानी में सीएसके ने चार बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है. वहीं, माना जा रहा है कि यह सीजन धोनी के करियर का आखिरी आईपीएल हो सकता है और इसके बाद वह इस टी20 लीग को भी अलविदा कह देंगे.

Also Read: MS Dhoni ट्रेनिंग कैंप में कर रहे हैं चौके-छक्कों की बारिश, आईपीएल 2023 के लिए पूरी तरह तैयार, देखें Video